Hindi, asked by Srikarsai4170, 1 year ago

Trinetra me kon sa samas h

Answers

Answered by reetika78
10
three Netra Mein Bahubhri samas hai
Answered by Priatouri
3

त्रिनेत्र - तीन नेत्र हैं जिसके वह (शिव) बहुब्रीहि समास|

Explanation:

जब कभी भी दो या उससे अधिक शब्दों के मेल से एक नया सार्थक शब्द बनता है तो उसे समाज के नाम से जाना जाता है।

इस अर्थ में जब एक समस्त पद को दो सार्थक शब्दों में विभाजित किया जाता है तो उसे समास विग्रह कहा जाता है।

दिया गया शब्द त्रिनेत्र बहुव्रीहि समास का उदाहरण है।

बहुव्रीहि समास के कुछ उदाहरण इस प्रकार है:

  • लम्बोदर - लम्बा है उदर जिसका अर्थात् 'गणेश'।
  • नीलकण्ठ - नीला है कण्ठ जिसका अर्थात् 'शिव'।
  • महावीर - महान् वीर है जो अर्थात् 'हनुमान'।
  • दशानन - दस हैं आनन जिसके अर्थात् 'रावण'।

और अधिक जानें

चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास

brainly.in/question/7396263

स्वरचित का समास विग्रह

https://brainly.in/question/4650335

Similar questions