Hindi, asked by samarthsingh93, 1 year ago

triphala ka samas vigrah​

Answers

Answered by bhatiamona
93

Answer:

त्रिफला का समास विग्रह

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।  

त्रिफला का समास विग्रह = तीन कालों का समाहार

त्रिफला में द्विगु समास होता है |

द्विगु समास में पहला पद संख्यावाचक विशेषण होता है और वह किसी समूह या फिर किसी समाहार का बोध करता है तो वह द्विगु समास कहलाता है।

Answered by JackelineCasarez
4

त्रिफला = तीन फलों का समूह

Explanation:

  • जब दो सामासिक पदों या शब्दों के मध्य सम्बन्ध स्पष्ट किया जाता है, उसे समास-विग्रह कहते हैं।
  • द्विगु समास में प्रथम पद संखयवाची होता है जबकि दूसरा पद समूह अथवा किसी समाहार का बोध कराता है।
  • इसी प्रकार 'त्रिफला' में प्रथम पद 'त्रि'(एक संख्या) अथवा दूसरा पद 'फैला' समूह का बोध कराता है अर्थात तीन फलों का समूह में द्विगु समास का प्रयोग किया गया है।

Learn more: समास

brainly.in/question/22854501

Similar questions