Math, asked by an1jumarrycTom, 1 year ago

Tripical maths question for all of u--1 व्‍यक्ति अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया।जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी,उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी।विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया।भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी।विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया।छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी।विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन को भी 2000 रुपए दिए।घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।तो सवाल ये है कि,तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर घर से निकला था ???


KAS11: :l

Answers

Answered by kokan6515
1
Hope u understand .Mark it as brainliest
Attachments:

KAS11: gr8 ans
Similar questions