Hindi, asked by sctsmk5705, 10 hours ago

Tritiyak Kshetra ko aur kis naam se Jana jata hai

Answers

Answered by simransahani
7

Answer:

अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र (tertiary sector of economy) को 'सेवा क्षेत्र' (service sector) भी कहते हैं। अर्थव्यवस्था के अन्य दो क्षेत्र 'प्राथमिक क्षेत्र' (कृषि, पशुपालन, मछली पालन आदि) तथा 'द्वितीयक क्षेत्र (विनिर्माण) हैं। तृतीयक क्षेत्र का विकास २०वीं शताब्दी के आरम्भ में शुरू हुआ।

Answered by qwstoke
0

तृतीयक क्षेत्र को " सेवा क्षेत्र " भी कहा जाता है।

  • अर्थव्यवस्था के तृतीयक सर्विस सेक्टर या सेवा क्षेत्र कहा जाता है।
  • पहले तथा दूसरे क्षेत्र है प्राथमिक क्षेत्र व द्वितीयक क्षेत्र।
  • प्राथमिक क्षेत्र के अन्तर्गत कृषि, पशु पालन, मछली पालन आदि का समावेश होता है।
  • द्वितीयक क्षेत्र के अन्तर्गत विनिर्माण का समावेश है।
  • 20 वी सदी के आरंभ में तृतीयक क्षेत्र का विकास आरंभ हुआ।
  • तृतीयक क्षेत्र में व्यापार, वित्त, यातायात, संप्रेषण, पर्यटन, सत्कार संस्कृति, मनोरंजन, लोक प्रशासन तथा लोक सेवा , सूचना, न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि आते है।

Similar questions