Triveni kiss vidha ki rachana hai
Answers
Answered by
0
Answer:
त्रिवेणी (काव्य विधा)
त्रिवेणी एक तीन पंक्तियों वाली कविता है। ऐसा माना जाता है कि प्रसिद्ध गीतकार और कवि गुलज़ार साहब ने इस विधा को विकसित किया था। कुछ लोग इस विधा की तुलना जापान की एक काव्य विधा 'हाइकु' से करते हैं।
कुछ लोग 'त्रिवेणी' को इसे जापानी 'हाइकु' का स्वदेशी संस्करण भी कहते हैं, परन्तु यह पूर्णतः स्वदेश में विकसित विधा है तथा जापानी काव्य विधा हाइकु से भिन्न स्वतंत्र विधा है।
'हाइकु' और 'त्रिवेणी' में केवल इतनी समानता है कि दोनों में मात्र तीन पंक्तियां होती हैं। इन तीन पक्तियों की साम्यता के अतिरिक्त अधिक इन दोनों विधाओं में अन्य कोई साम्य नहीं है।
'त्रिवेणी' की रचना का मूल प्रेरणा स्रोत भी जापानी काव्य ही कहा जाता है।
Similar questions