TRYSEM कब शुरू किया गया?
Answers
Answer:
Trysem was launched in 1979 as a separate national scheme for training rural youth for self employment.
ट्राईसेम (TRYSEM) की शुरुआत 15 अगस्त 1979 को हुई थी
Explanation:
ट्राइसेम (TRYSEM) भारत के ग्रामीण युवकों को व्यवसायिक दृष्टि से कुशल बनाने के लिए शुरू की गई एक योजना है। यह योजना एकीकृत ग्रामीण विकास प्रोग्रामर (IRDP) के तहत ट्राइसेम (TRYSEM) ने शुरू की। ट्राइसेम (TRYSEM) की फुल फॉर्म है ट्रेनिंग ऑफ रूरल यूथ फॉर सेल्फ एंप्लॉयमेंट (Training of Rural Youth for Self-Employment) अर्थात ‘ग्रामीण युवकों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करना’।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 18 से 35 वर्ष के भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को जो कि गरीबी रेखा से नीचे आते हैं, उन्हें कृषि, औद्योगिक और सेवा के क्षेत्रों में स्वरोजगार अपनाने हेतु सक्षम बनाने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण देना और उन्हें स्वरोजगार करने हेतु कुशल बनाना है। इस योजना के तहत भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लगभग 50% परिवारों को शामिल किया गया था।