Sociology, asked by supriyayadavhandloom, 3 months ago

TU.
मानव विवाह का इतिहास पुस्तक किसने लिखी ?
(A) वेस्टरमार्क
(B) मैलिनोवासकी
(C) बैकोफन
(D) ब्रिफाल्ट​

Answers

Answered by jayaattwal4
1

Answer:

(A) Edward westermarck

Answered by bhatiamona
0

मानव विवाह का इतिहास पुस्तक किसने लिखी ?

(A) वेस्टरमार्क

(B) मैलिनोवासकी

(C) बैकोफन

(D) ब्रिफाल्ट

सही जवाब :

(A) वेस्टरमार्क

व्याख्या :

'मानव विवाह का इतिहास' पुस्तक 'वेस्टरमार्क' ने लिखी थी। वेस्टरमार्क पूरा नाम एडवर्ड वेस्टरमार्क था। उसने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक 'हिस्ट्री ऑफ़ ह्यूमन मैरिज' की रचना की। जिसमें उन्होंने विवाह को परिभाषित करते हुए कहा कि विवाह एक या एक से अधिक पुरुषों का एक या एक से अधिक महिलाओं का संबंध है, जिसे रीति-रिवाज या कानूनों द्वारा मान्यता प्राप्त है, ऐसा सिद्धांत प्रतिपादित किया है। एडवर्ड वेस्टरमार्क एक प्रसिद्ध सामाज शास्त्री थे  उन्होंने समाजशास्त्र पर अनेक पुस्तकों की रचना की है और मानव विवाह के संबंधों की व्याख्या की है।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/44497163

‘मैन एंड हिज वर्कर्स’ पुस्तक के लेखक​ का नाम क्या है ?

https://brainly.in/question/35514380

अर्थशास्त्र' पुस्तक किसने लिखी ?

Similar questions