Tukant shabd example
Answers
Explanation:
एग्जांपल्स फॉर तुकांत शब्द इन हिंदी
Answer:
ऐसे दो शब्द जिनके पीछे का अक्षर समान हो ऐसे शब्दों को तुकांत शब्द कहा जाता है जैसे की कर्म -धर्म।
Tukant shabd examples have been provided.
Explanation:
यहां पे कर्म और धर्म दोनों म सब्द सबसे लास्ट में है और वह दोनों शब्दों में समान है इसलिए ये तुकांत शब्द है।
हिंदी शाहित्यो में कविताओं में आपने सबसे ज्यादा तुकांत शब्दों को देखा होगा। तुकांत शब्द ज्यादातर शाहित्यो की सुंदरता बढ़ाने के लिए उपयोग में आते है।
काव्यों और गानों में तुकांत शब्द के उपयोग से काव्य का लय एक सुर में रहता है जिससे काव्य या गाने की सुंदरता बढ़ती है।
तुकांत शब्दों के प्रयोग कहावतों में भी बहुत ज्यादा होता है जैसे की एक कहवता है- लेने के देने पद गए। यहां पे लेने- देने तुकांत शब्द है।
Tukant Shabd के उदहारण
हिरा- मीरा
शिरा- खीरा
राजू-काजू
चौका- मौका
दाना- नाना
राजा- बाजा
ताजा -माजा
लेना -देना
माता – छाता
रजा -सजा
आम- नाम
काम -दाम
खटिया- मचिया
तकिया- मकिया
मीरा – जीरा
बाजू- लाजु
झोला- गोला
भोला- टोला
गाडी -पाडी
साड़ी- खाड़ी
सितार – गिटार
विचार- विकार
फूल- भूल
धूल- शूल
For more such question: https://brainly.in/question/44192872
#SPJ3