Hindi, asked by ss4866225, 5 months ago

tulsidas ji ke anusaar shri ram ka nirmal jasgaan karna sa kon aa fal prapat hota hai
darm , arth ,kam aur mosh ja teeno​

Answers

Answered by bhatiamona
1

तुलसी के अनुसार श्रीराम के निर्मल यश का गान करने से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष ये  चारों फल प्राप्त होते हैं। तुलसी दास जी अपने दोहे के माध्यम से कहते हैं

श्री गुरु चरण सरोज रज निज मन मुकुर सुधारि

बरनहूँ रघुवार बिमल जसु जो दायक फल चारि।

अर्थात तुलसीदास जी कहते हैं कि गुरु के चरण कमलों की धूल से मैं अपने मन रूपी दर्पण को साफ करके भगवान श्री राम के उस पावन और निर्मल यश का गान करता हूँ, जो धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष ये चारों फल प्रदान करने वाला है।

तुलसीदास जी ने गुरु के चरणों की धूल से मन की दर्पण पर लगी बुराइयों रूपी गंदगी को स्वच्छ करने की संज्ञा देकर गुरु की महिमा का वर्णन किया ही, इसके साथ ही भगवान श्री राम की महिमा का भी वर्णन कर दिया।

Similar questions