tulsidas ka jivan parichay
Answers
Answer:
गोस्वामी तुलसीदास हिंदी साहित्य के महान कवि थे। उनका जन्म 13 अगस्त 1497 को राजापुर उत्तर प्रदेश में हुआ था| उनके पिता का नाम आत्माराम दुबे एवं माता का नाम हुलशी दुबे था| उनकी मृत्यु 1623 ईसवी में अस्सी घाट वाराणसी में हुआ था| श्रीरामचरितमानस उनके द्वारा रचित एक धार्मिक
ग्रंथ है|
_____तुलसीदास_ जीवन _ परिचय______
गोस्वामी तुलसीदास का जन्म ग्राम राजापुर जिले के बांदा उत्तर प्रदेश में सन 1532 में माना जाता है इनके पिता का नाम आत्माराम दुबे तथा माता का नाम भी था तुलसीदास का बचपन और कष्टों में बीटा मूल नक्षत्र में जन्म लेने के कारण में रहा पारीक वर्षों में माता-पिता ने उन्हें त्याग दिया गुरु नरसिंह विभाग की कृपा से उन्हें राम भक्ति का मार्ग मिला रत्नावली से उनका विवाह हुआ पतली उपलब्धि से उन्होंने गृह त्याग दिया और पुनः राम चरण में सदा के लिए चले गए काशी चित्रकूट अयोध्या आदि अनेक तीर्थों में स्नान कर संतो के संग रहे 1574 में अयोध्या चले गए और रामचरित की रचना प्रारंभ की कुछ अंश काशी में भी लिखा बे काशी में ही रहने लगे सन 1623 में उनका देहावसान हो गयाl
संपूर्ण भारत के जनमानस के हृदय में तुलसीदास द्वारा रचित महाकाव्य रामचरितमानस का विशिष्ट स्थान है गोस्वामी तुलसीदास की आधी महाकाव्य कविता वाली दोहा वाली कृष्ण गीतावली इनकी काव्य रचनाएं भी है l