Hindi, asked by rishikagour558, 9 months ago

Tum gaa do Mera gaan Amar ho jaye summary

Answers

Answered by Naidurenuka9734
4

Explanation:

gsshghznthu hai ddhhdhh bhzbzz. bzz. , , zbxzzsh.,mzssmkd

Answered by bhatiamona
5

तुम गा दो मेरा गान अमर हो जाये कविता  हरिवंशराय बच्चन द्वारा लिखी गई है|

प्रस्तुत कविता में बच्चन जी ने मधुर स्वप्न और मादक कल्पनाओं के साथ-साथ मोहक शब्दावली का प्रयोग किया गया है| समाज के प्रति मनुष्य की जिम्मेदारी  संसार के प्रति उदारता का दृष्टिकोण  का वर्णन किया गया है|

समाज के प्रति मनुष्य का दायित्व और विश्व के प्रति उदारवादी दृष्टिकोण इस कविता का विषय है | आज भी विश्व में हर जगह दुःख दर्द का ही प्रभाव है| हर्ष , उल्लास , प्रेम का भावना चाहते है| दुनिया के लोगों से कवि कहते है की उनका जीवन दुःख में हो बिता है | आज जीवन के अंतिम दिनों में कवि पाठको से उनका गाना गाकर अमर करने को कहते है|  

Similar questions