Hindi, asked by ar450885, 11 months ago

Tum likhte ho in Sanskrit​

Answers

Answered by akankshay108
26

Answer:

त्वम लिखन्ति.......

is correct answer

Answered by pragyan07sl
1

Answer:

दिए गए "तुम लिखते हो" का संस्कृत में अनुवाद है- त्वं लिखसि ।         

Explanation:

  • अनुवाद करने का सामान्य अर्थ है किसी एक भाषा के वाक्यों तथा शब्दों को दूसरी भाषा में बदलना ।
  • हिन्दी से संस्कृत में अनुवाद करने और सीखने के लिए कुछ बिन्दुओं (लिंग, वचन, पुरुष, क्रिया) का विशेष ज्ञान होना आवश्यक है, जिनके बिना अनुवाद नहीं किया जा सकता है ।
  • संस्कृत में अनुवाद करते समय कर्ता, कर्म, क्रिया तथा अन्य शब्दों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
  • कर्ता जिस पुरुष या वचन में हो, उसी के अनुरूप पुरुष, वचन तथा काल के अनुसार क्रिया का प्रयोग करना चाहिए।
  • दिए गए इस वाक्य में “तुम” सर्वनाम में मध्यम पुरुष’ है और एकवचन है ,तो मध्यम पुरुष के सर्वनाम के साथ मध्यम पुरुष की क्रिया का प्रयोग किया जाएगा।
  • ‘तुम’ के लिए संस्कृत का सर्वनाम “त्वम्” और ‘लिखते हो’ "लिख्" क्रिया के लिए मध्यम पुरुष एकवचन की क्रिया “ लिखसि” का प्रयोग हुआ ।

अत: उपरोक्त बाक्य बाक्य "तुम लिखते हो" का संस्कृत में उचित अनुवाद होगा-

त्वम् लिखसि ।

#SPJ3

Similar questions