Hindi, asked by 7999605853ayshakhan, 1 month ago

Tum Pratham shreni mein utarte hue is vakya ko bismiyadhikbodak vakyon mein Badli

Answers

Answered by TanmayStatus
2

 \huge \tt \pink{ \boxed{ \red{प्रश्न}}}

तुम प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए। (विस्मयादिबोधक वाक्य में बदलिए )

 \huge \tt \purple{ \boxed{ \blue{उत्तर}}}

अरे! तुम प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए।

I hope it's helps you ☺️.

Please markerd as brainliest answer ✌️✌️.

╾━━━━━━━━━━━━━━━━╼

 \tt \green{Additional \:  information} \::  -

विस्मयादिबोधक वाक्य की परिभाषा

  • ऐसे वाक्य जिनमे हमें आश्चर्य, शोक, घृणा, अत्यधिक ख़ुशी, स्तब्धता आदि भावों का बोध हो, ऐसे वाक्य विस्मयादिबोधक वाक्य कहलाते हैं।

  • इन वाक्यों में जो शब्द विस्मय के होते हैं उनके पीछे (!) विस्मयसूचक चिन्ह लगता है। इस चिन्ह से हम इस वाक्य की पहचान कर सकते हैं।

विस्मयादिबोधक वाक्य के उदाहरण

  • हे भगवान ! ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है।
  • हाय ! मैं तो लूट गया।
  • अरे ! तुम कब आये।
  • वह ! कितना सुन्दर बगीचा है।
  • ओह ! कितनी ठंडी रात है।
  • बल्ले ! हम जीत गए।
  • कहा ! भारत जीत गया।
  • अरे ! तुम लोग कब पहुंचे।
Similar questions