Social Sciences, asked by damorsam8103, 5 months ago

tumne mera dil toda hai bhulo mat​

Answers

Answered by payal9085
1

aare kya bole jaa rahe ho........

heart fail hua to direct death hoti hai

yaha to tut gaya

Answered by Anonymous
2

Explanation:

{\huge{\boxed{\sf{\pink{☞✰Answe࿐✰★}}}}}

तूने तो मेरा दिल भी कुछ ऐसे तोड़ा था

मुझे तेरी जरूरत थी , जब तूने मुझे छोड़ा था

रात मैंने तेरे लिए रोके बिताई थी

तेरी एक नज़र देखने को मिन्ना टिकी थी

है तुझसे ये दूर कैसे माने पौ में

क्या झूठा था प्यार

ही न जाने पौ में

मेरा दिल चुराके खेल कैसा तूने यह खेला

रुलके भी मुझको तुझे तो चैन न मिला

कभी मुझसे कई वादे तुमने किए थे

मुझे हॉन्ग कैसे ही वो सारे झूठी थी

दुनिया सो लड़के मिलजुके में तेरे पास आई थी

पुकार यह तो दिल में तुझे लौटना यही

ज़ालिम था ज़ालिम तेरा प्यार किया रे

देर से ही मुझे यह एहसास हुआ रे

दूर होके मुझसे सनम जाना अब कही

पुकार यह तो दिल में तुझे लौटना यही

ज़ालिम था ज़ालिम तेरा प्यार किया रे

देर से ही मुझे यह एहसास हुआ रे

रा रा रा रा रा रा री रा रा

रा रा रा ई रा रा रा रा रा रा

एक समय में तो तेरे दिल से जुड़ा था

मेरे दिल की धड़कन में बस तू ही बसा था

तुझे देख बिना चैन कभी भी नही आता

है रोज़ तेरी यादों की बरसात सदा था

तेरी हर एक मुस्कान , मेरे दिल को छुआ था

तेरी हर एक तस्वीर , मेरे सांस चुरा था

ऐसे मेरा दीवान की में कैसे बताऊ

हर पल मुझे लगता है तेरी और ही चाहु

सुनले ज़रा सुनले इस दिल को मेरी जान

इस प्यार भरे दिल को तू ऐसे मत तड़पा

अब के ज़वारू ज़क्म मेरे दिल को बतादे

हा तू ही है जिसको दिल आज भी चाहे |

{\bold\green{》 ❥ \: HOPE \: IT \: HELPS \: YOU \:♡》}}

Similar questions