Hindi, asked by harshavardhang188, 10 months ago

TV aur computer is samvad (hindi)

Answers

Answered by satjot10
2

Answer:

कंप्यूटर: मोबाइल मै तुमसे ज्यादा अच्छा हूं.

मोबाइल: नहीं, कंप्यूटर मै तुमसे ज्यादा अच्छा हूं.

कंप्यूटर: कंप्यूटर में हम डाटा स्टोर कर सकते है, और सभी ऑफिस का काम कंप्यूटर पे होता है.  

मोबाइल: आजकल तो मोबाइल पे सब काम हो जाते है, मोबाइल सबको आपस में जोडकर रखता है, दूर रह के सबसे बात कर सकते है.

कंप्यूटर: कंप्यूटर बहुत जरूरी है आज कल के समय में सारे काम इसी पर होते है.  

मोबाइल: मोबाइल को हम अपने साथ कंही ले जा सकते है.

कंप्यूटर: कंप्यूटर एक विषय की तरह है जिसको सिखने की क्लास दी जाती है.

मोबाइल:मोबाइल को हम खुद भी सिख सकते है यह बहुत आसन होता है इसलिए मै बेहतर हूं.

कंप्यूटर:  कंप्यूटर मेरी कीमत और अहमियत तुमसे ज्यादा है.

मोबाइल: मेरी कीमत कम इसलिए सब इस्तेमाल कर सकते है.

Similar questions