Tvs कंपनी किसकी है ..इसके मालिक का नाम क्या है कहा से रहने वाले है ?
Answers
Answered by
1
TVs company headquarter chennai mai hai aur is ke Malik TV sundaram lyengar hai
Answered by
2
टीवीएस कंपनी टी. वी. सुन्दरम अयंगर की कंपनी है। इसके मालिक का नाम टी. वी. सुन्दरम अयंगर है और ये चेन्नई का रहने वाले है।
Explanation:
टीवीएस एक भारतीय औद्योगिक समूह है जिसकी बुनियाद मुख्यतः चेन्नई और मदुराई में रखी गई थी और यह विविध क्षेत्रों में सक्रिय है। इस समूह की लगभग सभी कंपनियां निजी स्वामित्व के तहत हैं। इनमें से सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा दिखाई देने वाली कंपनी टीवीएस मोटर्स है जो भारत की शीर्ष 3 दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है। बीसवीं सदी के मोड़ पर एक छोटी शुरुआत के बाद से इस समूह ने प्रगति करते हुए भारत की सबसे बड़ी ऑटो उपकरण निर्माता एवं वितरक कंपनी बनने का गौरव हासिल किया है।
टीवीएस कंपनी टी. वी. सुन्दरम अयंगर की कंपनी है। इसके मालिक का नाम टी. वी. सुन्दरम अयंगर है और ये चेन्नई का रहने वाले है।
Similar questions