Twinkle twinkle little star poem in hindi translation
Answers
Answer:
chamkte - chamkte chote tare . ki hum kya hai or kese achmbhit hai . ap itni upar kyo ho or hire ki trh kyo chamak rhe ho............
इस कविता का हिंदी में मतलब है,
चमकते हुआ छोटे-छोटे सितारों को ट्विंकल ट्विंकल लिटल नाम दिया गया है |
तुम सबसे अलग हो ,मुझे आश्चर्य है तुम हो क्या |
तुम संसार के सबसे ऊपर हो और आसमान में एक हीरे की तरह हो |
जब जलता हुआ सूरज चला जाता और कुछ भी आसमान में भी कुछ नहीं चमकता है, फिर आप अपनी छोटी से रोशनी से पूरे आसमान को चमका देते हो और सब को रोशनी दिखाते हो |
अंधेरे में चलने वाले यात्री को रास्ता दिखाते हो , कहाँ जाना आपकी रोशनी से देखता है , आपकी छोटी सी चिंगारी के लिए आपको धन्यवाद करते है |
गहरे नीले आकाश में आप रहते हो ,
मेरे जाने के बाद आप चमकते हो , आप कभी भी अपनी आँखें बंद नहीं करते हो , कब तक सूरज आसमान में है |
अपने उज्ज्वल और छोटे चिंगारी के रूप सी रोशनी से आप अँधेरे में रास्ता दिखाते हो |
मैं जनता नहीं हूँ आप कौन, क्या हो | मेरे लिए तो आप छोटे-छोटे ट्विंकल ट्विंकल लिटल स्टार हो |