Tyohar manate samay pradushan ki roktham hetu avashyak suchnaon ka chart tyar karo
Answers
Answered by
62
पहले जब त्योहार मनाया जाता था तो उसे एक उत्सव के रूप में रिवाज मानकर मनाया जाता था मगर आज त्योहार भी फैशन की तरह हो गया है हर त्योहार हर पूजा में फिल्मी गीत अरे जैसे भक्ति भी फैशन हो गया है।
आजकल त्योहार में हम जोर -जोर से बाजा बजाते हैं जिससे प्रदूषण होता है। पशु-पक्षी को असुविधा होती है अत्यधिक आवाज से वे भयभीत होते हैं।
हमें गाने बजाने, पटाखे फोड़ने से बचना होगा।
Answered by
17
Answer:
हम अपने त्यौहारों को बहुत ही जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं लेकिन इसके साथ ही हम पर्यावरण को भी बड़े पैमाने पर प्रदूषित करते हैं। त्योहारों के दौरान वायु, जल तथा ध्वनि प्रदूषण जैसे प्रदूषण स्तर काफी बढ़ जाता है। ... इसी तरह कई सारी जयंतिया भी मनाई जाती है जिन पर लोग पटाखे जलाते है, यह भी प्रदूषण को बढ़ाने का कार्य करता है।
Similar questions