English, asked by guliabharti123, 9 months ago

(TYP
यदि किसी सांकेतिक भाषा में 'BRAIN' को
'MRZIY' लिखा जाता है, तो 'RIGHT को उसी
भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(1) GSTRI
(2) IRTSG
(3) GSTIR
(4) IRTSL
(5) इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by AneesKakar
0

Answer:

GSTRI

दिए गए प्रश्न में, किसी सांकेतिक भाषा में BRAIN ko MRZIY लिखा गया है।

इस प्रश्न को करने के लिए हमें अक्षरों के विपरीत जानना जरूरी है।

B - Y

R - I

A - Z

I - R

N - M

यदि हम ध्यान से देखें, तो हमें समझ आएगा की हर अक्षर का विपरीत अक्षर, क्रॉस में लिखा गया है। यह ऊपर दिए गए चित्रों द्वारा स्पष्ट किया गया है।

इस ही प्रकार,

R- I

I- R

G- T

H- S

T- G

ऊपर दिए गए अक्षरों के विपरीती अक्षरों को भी ऊपर से नीचे के क्रम में लिखा गया है।

अतः, GSTRI इसका सही उत्तर है।

#SPJ1

Attachments:
Similar questions