उंगली उठाना ,पानी पानी होना, कमर कसना ,काम तमाम करना वाक्य
Answers
Answer:
उंगली उठाना - खुद की गलती होने के बावजूद मुझ पर उंगली उठाने से पहले उसने एक बार भी न सोचा।
पानी पानी होना - अपने बेटे की हरकतें देख कर , भरी बाजार में उसकी मां पानी पानी हो गईं।
कमर कसना - परीक्षा में कम अंक आने के बाद उसने पढ़ाई के लिए कमर कस ली है।
काम तमाम करना - भारत की सेना ने एक बार में ही उनका काम तमाम कर दिया।
Explanation:
Hope it helped you out buddy !!
★ उँगली उठाना - अर्थ - आरोप लगाना !
वाक्य - किसी भी इंसान पर आरोप लगा गलत बात है !
★ पानी पानी होना - अर्थ - लज्जित होना या शर्मिदा होना !
वाक्य - अगर गल्ती हमारी हो तो सामने वाले इंसानों के आने से पहले हम शर्मिंदा होंगे !
★ कमर कसना - तयार होना - हमारी जवान हमेशा बॉर्डर प्रति तय रहते हे क्यू की हम सब लोग सुरक्षित रहे !
★ काम तमाम सम्पूर्ण कर्ण - राम ने अपनी पढाई पूरी तरह से सम्पूर्ण कर ली !