U.K संसद में उच्च सदन का क्या नाम है ? *
Answers
U. K. की उच्च सदन का नाम है...
► हाउस ऑफ लार्ड्स (House of Lords)
यूके यानी यूनाइटेड किंगडम अर्थात ग्रेट ब्रिटेन की उच्च सदन को ‘हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स’ कहा जाता है। यूनाइटेड किंगडम की सर्वोच्च विधायी संस्था का नाम ‘पार्लियामेंट ऑफ यूनाइटेड किंगडम’ है। इसमें दो सदन मौजूद हैं, उच्च सदन को हाउस ऑफ लॉर्ड्स और निम्न सदन को हाउस ऑफ कॉमंस कहा जाता है। हाउस ऑफ लार्ड्स में लॉर्ड्स स्पिरित्च्वल और लॉर्ड्स टेम्परल दो तरह के लोग शामिल होते हैं।
हाउस ऑफ कॉमंस में बहुमत प्रदान करने प्राप्त करने वाली पार्टी का नेता ही ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
कोई दो देशों के नाम लिखो जहां दो दलीय व्यवस्था पाई जाती है।
https://brainly.in/question/30088034
..........................................................................................................................................
कुछ देशों में, हालांकि लोकतांत्रिक राज्य है, परन्तु उनके प्रमुख लोगों के द्वारा नहीं चुने जाते बल्कि उनका ओहदा पुश्तैनी होता है और उन्हें राजा या रानी कहा जाता है। ऐसे लोकतांत्रिक देश को "राजतांत्रिक लोकतंत्र" कहा जाता है। क्या आप बता सकते हैं कि कौन सा देश ऐसा है?
https://brainly.in/question/23473143
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○