उभयधर्मी ऑक्साइड क्या होते हैं? दो उभयधर्मी ऑक्साइडों का उदाहरण दीजिए।
Answers
Answered by
59
उत्तर :
उभयधर्मी ऑक्साइड :
कुछ धातु आक्साइड जैसे जिंक आक्साइड , ऐलुमिनियम आक्साइड, आदि अम्लीय व क्षारीय दोनों प्रकार के गुण प्रकट करते हैं उन्हें उभयधर्मी ऑक्साइड कहते हैं।
दो उभयधर्मी ऑक्साइडों के उदाहरण निम्नलिखित हैं -
जिंक आक्साइड (ZnO) , ऐलुमिनियम आक्साइड(Al2O3)
(i) Al2O3 + 6HCl → 2AlCl3 + 3H2O (क्षारीय गुण)
Al2O3 + 2NaOH → 2NaAlO2 + H2O (अम्लीय गुण)
(ii) ZnO + 2HCl → ZnCl2 + H2 (क्षारीय गुण)
ZnO + 2NaOH → Na2ZnO2 + H2O (अम्लीय गुण)
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Similar questions