Hindi, asked by grsahu70540, 10 months ago

उच्चारण शब्द में से कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त है​

Answers

Answered by saurabhraut48
3

उच्चारण में उपसर्ग है उत् ।

Answered by vikasbarman272
0

उच्चारण में उपसर्ग है- उत्

  • उच्चारण शब्द का संधि विच्छेद होगा। उत् + चारण । इसमें व्यंजन संधि होती है।
  • उच्चारण शब्द का मतलब होता है:- मुख से अक्षरों का बोलना उच्चारण कहलाता है । सभी वर्णों के लिए मुख से उच्चारण स्थान होते हैं ।
  • यदि वर्णों का उच्चारण शुद्ध ना किया जाए तो लिखने में भी अशुद्धियां हो जाती है। क्योंकि हिंदी एवं वैज्ञानिक भाषा है इसलिए जैसा बोला जाता है वैसा ही लिखा भी जाता है । इसलिए किसी भी शब्द का उच्चारण हमें सही प्रकार से करना चाहिए।
  • उपसर्ग वह शब्द होते हैं जो किसी शब्द के प्रारंभ में लगकर उनके अर्थ में विशेषता ला देते हैं या तो उनके अर्थ को बदलाव भी ला देते हैं उपसर्ग के कहलाते हैं । उपसर्ग के तीन प्रकार माने जाते हैं ।अति ,अधि, अनू, अप,अभि, अव, आ,उत् ,उप, दुर, नि, परा, परि,प्र, प्रति , वि, सम् ,सु, निर्,दुस् ,निस्, अपि।

For more questions

https://brainly.in/question/19673105

https://brainly.in/question/17827728

#SPJ3

Similar questions