History, asked by bhavnapatelf, 8 months ago

उचाईयो के लिए सामान्यत :आवश्यक ऑक्सीजन की दर कितनी होती है ? Everst Meri Shikhar yatra ​

Answers

Answered by shishir303
2

➲ ऊँचाइयों के लिए सामान्यतः चार लीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।

‘एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा’ इस पाठ के कुछ अन्य लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर...  

¿ बचेंद्री पाल ने सबसे पहले एवरेस्ट को कहाँ से देखा था ?  

बचेंद्री पाल ने सबसे पहले एवरेस्ट को नामचे बाजार से देखा था।

¿ एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाला दल दिल्ली से हवाई जहाज से काठमांडू कब चल पड़ा ?  

एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाला दल दिल्ली से हवाई जहाज से काठमांडू 7 मार्च को चल पड़ा।  

¿ शिखर पर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कहाँ से आने वाले तूफानों को झेलना पड़ता है।  

शिखर पर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दक्षिण-पूर्वी पहाड़ियों से आने वाले तूफानों को झेलना पड़ता है।  

¿ 26 मार्च को पैरिच पहुंचते ही लेखिका को कौन सा दुख भरा समाचार मिला ?

26 मार्च को पैरिच पहुंचते ही लेखिका को यह दुख भरा समाचार मिला कि एक शेरपा कुली की मृत्यु हो गई है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions