Science, asked by BrainlyHelper, 10 months ago

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

(क) किसी वस्तु द्वारा एक दोलन को पूरा करने में लिए गए समय को ___________ कहते हैं।
(ख) प्रबलता कम्पन के ______________ से निर्धारित की जाती हैं।
(ग) आवृत्ति का मात्रक __________ है।
(घ) अवांछित ध्वनि को ___________कहते हैं।
(डः) ध्वनि की तीक्ष्णता कंपनों की ______________ से निर्धारित होती है।

Answers

Answered by nikitasingh79
7

Answer :

(क) किसी वस्तु द्वारा एक दोलन को पूरा करने में लिए गए समय को आवर्तकाल कहते हैं।

(ख) प्रबलता कम्पन के आयाम से निर्धारित की जाती हैं।

(ग) आवृत्ति का मात्रक  हट्र्ज़ (Hertz) है।

(घ) अवांछित ध्वनि को शोर कहते हैं।

(डः) ध्वनि की तीक्ष्णता कंपनों की आवृत्ति से निर्धारित होती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्नलिखित कथनों में सही कथन के सामने "T" तथा गलत कथन के सामने '’F" पर निशान लगाइए-

(क) ध्वनि निर्वात में संचरित नहीं हो सकती।       (T/F)

(ख) किसी कंपित वस्तु के प्रति सेकंड होने वाले दोलनों की संख्या को इसका आवर्तकाल

कहते हैं।           (T/F)

(ग) यदि कंपन का आयाम अधिक है तो ध्वनि मंद होती हैं।      (T/F)

(घ) मानव कानों के लिए श्रव्यता का परास 20 Hz से 20,000 Kz है।     (T/F)

(छः) कंपन की आवृत्ति जितनी कम होगी तारत्व उतना ही अधिक होगा।    (T/F)

(च) अवांछित या अप्रिय ध्वनि को संगीत कहते हैं।       (T/F)

(छ) ध्वनि प्रदूषण आंशिक श्रवण अशक्तता उत्पन्न कर सकता हैं।     (T/F)

https://brainly.in/question/11512871

निम्न में से किस वाक्‌ ध्वनि की आवृत्ति न्यूनतम होने की सम्भावना है-

(क) छोटी लड़की की  (ख) छोटे लड़के की

(ग) पुरुष की   (घ) महिला की

https://brainly.in/question/11512864

Answered by llUnknown23ll
3

Explanation:

Answer : (क) किसी वस्तु द्वारा एक दोलन को पूरा करने में लिए गए समय को आवर्तकाल कहते हैं। (ख) प्रबलता कम्पन के आयाम से निर्धारित की जाती हैं। ... (डः) ध्वनि की तीक्ष्णता कंपनों की आवृत्ति से निर्धारित होती है।

Similar questions