उचित शब्द द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
(क) मानव पोषण के मुख्य चरण ______________ , _____________,
____________ एवं _____________ हैं।
(ख) मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम ______________ है।
(ग). आमाशय में हाइड्रोबलोरिक अम्ल एवं_________________ का स्राव होता है, जो भोजन पर क्रिया करते हैं।
(घ). क्षुद्रांत्र को आंतरिक भित्ति पर अँगुली के समान अनेक प्रवर्ध होते हैं, जो ______________ कहलाते हैं।
(च). अमीबा अपने भोजन का पाचन _________________में करता है।
Answers
Answered by
17
Answer:
(क) मानव पोषण के मुख्य चरण अंतर्ग्रहण, पाचन, अवशोषण, स्वांगीकरण, एवं उत्सर्जन हैं।
(ख) मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम यकृत है।
(ग). आमाशय में हाइड्रोबलोरिक अम्ल एवं पाचन रस का स्राव होता है, जो भोजन पर क्रिया करते हैं।
(घ). क्षुद्रांत्र को आंतरिक भित्ति पर अँगुली के समान अनेक प्रवर्ध होते हैं, जो दीर्घरोम अथवा रसांकुर कहलाते हैं।
(च). अमीबा अपने भोजन का पाचन खाद्य धानियों में करता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (पादपों में पोषण ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13168939#
Answered by
0
Explanation:
उत्तल तथा अवतल विस्तारित प्रभावित बन सकता है
Similar questions