Uchi patti me gayen se aap kya samajhte hai
Answers
Answer:
hhhhhhhhhhhhh hhhhhhhhhhhhh hhhhhhhhhhhhh hhhhhhhhhhhhh
Answer:
ऊंची पट्टी में
ऊँची पट्टी' में रहता है। गाने में संगीत दिग्दर्शक उसे अधिकाधिक ऊँची पट्टी में गवाते हैं और उसे अकारण ही चिलवाते हैं।
Explanation:
लता जी की प्रसिद्धि की वजह क्या हैं – उनके गानों का गानपन (गानों में मधुरता) लता जी के स्वरों की विशेषता हैं – कोमलता, निर्मलता व मुग्धता लेखक के अनुसार, लता ने कौन सी लय के गीत बड़ी उत्कृष्टता से दिए हैं – द्रुतलय सामान्यतया लता जी ने कौन सी पट्टी में गीत गाए हैं – ऊंची पट्टी में
लता मंगेशकर ने चित्रपट संगीत में मुख्यतया करुण व श्रृंगार रस के गाने गाए हैं। उन्होंने अनेक प्रयोग किए हैं उन्होंने राजस्थानी, पंजाबी, बंगाली व मराठी लोकगीतों को अपनाया है। लता जी ने पंजाबी लोकगीत, रूक्ष और निर्जल राजस्थान में बादल की याद दिलाने वाले गीत, पहाड़ों की घाटियों में प्रतिध्वनित होने वाले पहाड़ी गीत गाए हैं। ऋतु चक्र समझने वाले और खेती के विविध कामों का हिसाब लेने वाले कृषि गीत और ब्रजभूमि के सहज मधुर गीतों को फिल्मों में लिया गया है। उन्होंने मुग्ध श्रृंगार की अभिव्यक्ति करने वाले गाने बड़ी उत्कटता से गाए हैं।
ऊंची पट्टी
https://brainly.in/question/51454423
लता ने कौन सी पट्टी में गीत गाए हैं
https://brainly.in/question/28456846