उडने व खेलने का कविता से क्या संबंध हे कविता के बहाने कविता के आधार पर बताइए
Answers
Answered by
0
¿ उडने व खेलने का कविता से क्या संबंध हे कविता के बहाने कविता के आधार पर बताइए ?
✎... उड़ने और खेलने से कविता का गहरा संबंध होता है। कवि के अनुसार जिस प्रकार पक्षी एक जगह से दूसरी जगह उड़ते हैं, और आसानी से कहीं पहुँच जाते हैं। उसी तरह कविता भी एक जगह से दूसरी जगह अपनी कल्पना के माध्यम से हर जगह पहुंच जाती है। यानी जहाँ चिड़िया अपने पंखों से उड़ान भरती है, वहीं कविता अपने कल्पना रूपी पंखों से उड़ान भरती है। उसी तरह जब फूल खिलते हैं और अपनी सुगंध बिखेरते हैं, उसी तरह कविता भी फूल की तरह खिलकर अपनी भाव रूपी सुगंध से लोगों के मन मस्तिष्क को महकाती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions