udarta Shabd mein pratyay kaun sa hai
Answers
Answer:
प्रत्यय:- ता ।
Explanation:
'उदारता' शब्द में प्रत्यय हैं 'ता' ।
क्योंकि 'उदार' शब्द के अंत में 'ता' लगकर शब्द का अर्थ बदल दिया हैं। उदार का अर्थ हैं दयालु और इस शब्द के अंत में 'ता' लगकर इसका अर्थ दयालुता बना दिया हैं।
उदारता में ‘ता’ प्रत्यय है।
उदारता ► उदार (मूल शब्द) + ता (प्रत्यय)
उदार एक भाववाचक संज्ञा है, जिसमें ‘ता’ प्रत्यय लगाने से उदारता शब्द बनता है, जो कि एक कृत प्रत्यय है।
प्रत्यय — प्रत्यय (Suffix) वो शब्द होते हैं, जो किसी शब्द के अंत में लगाये जाते हैं जिससे उस शब्द के अर्थ या तो बदल जाता है या उस शब्द के अर्थ को उसी संदर्भ में एक विशिष्टता मिलती है।
जैसे – धनवान, विद्वान, खिलाड़ी, लुटेरा, चालाकी, घबराहट आदि।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
कोई ऐसे दस शब्द लिखिये जिसमें उपसर्ग व प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ हो।
https://brainly.in/question/3513640
═══════════════════════════════════════════
'नैतिक ' एवं 'अभाज्य' शब्दों से उपसर्ग / प्रत्यय छाँटें व मूल शब्द लिखें
https://brainly.in/question/10853002
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○