Social Sciences, asked by acharyvikash690, 8 months ago

Udhayog ki isathapna ke liye kon kon se sarvjanik hit ko dhyan me rakha jana behd jaruri hai

Answers

Answered by ranurai58
0

Answer:

उद्योग की स्थापना के लिए निम्नलिखित सार्वजनिक हितों को ध्यान में रखना जरूरी है

उद्योग की स्थापना करने के लिए हमें आसपास की जगह के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए

हमें वहां के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और जरूरतों के बारे में पता होना चाहिए

सबसे जरूरी बात हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हमारे उद्योग की स्थापना करने से किसी को भी नुकसान नहीं होना चाहिए

ध्यान रखना होगा कि आसपास स्कूल और हॉस्पिटल ना हो जिससे कि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े

परिवहन सुविधाएं होनी चाहिए लड़के और रास्ते भी पक्के होने चाहिए

संचार सुविधाएं होनी चाहिए ताकि आपस में एक दूसरे को संदेश पहुंचाया जा सके

बिजली और पानी की सुविधाएं होनी चाहिए

कच्चा माल और जनशक्ति आसानी से प्राप्त होनी चाहिए

हमें उद्योग में काम करने वाले लोगों की जरूरत और सुरक्षा के बारे में सबसे पहले सोचना चाहिए तथा उद्योग से निकलने वाले किसी भी रसायनिक पदार्थ से आम जनता को या प्रकृति को कोई नुकसान ना हो इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए

Similar questions