उग्र राष्ट्रवाद के जनक कौन थे।
Answers
¿ उग्र राष्ट्रवाद के जनक कौन थे ?
➲ लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, विपिन चंद्र पाल और लाला लाजपत राय।
✎... उग्र राष्ट्रवाद के जनक बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय और बिपिन चंद्र पाल तथा अरविंद घोष जैसे गरम दल के नेता थे। कांग्रेस से 1907 के सूरत अधिवेशन में कांग्रेस दो दलों में विभाजित हो गई थी जो कि नरम दल और गरम दल कहलाये। नरम दल के लोग जहाँ केवल उदार विचारों के थे और अंग्रेजों से प्रार्थना करके आजादी हासिल करना चाहते थे, अथवा अंग्रेजों की छत्रछाया में ही सीमित आजादी चाहते थे। वहीं गरम दल के नेता राष्ट्रवादी थे। ये लोग पूर्ण स्वराज के समर्थक थे। यहीं से उग्र राष्ट्रवाद का जन्म हुआ था। उग्र राष्ट्रवादी नेताओं यानी गरमपंथी नेताओं में नेताओं का मुख्य आधार भारत का गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति विरासत थी, वे पूर्ण स्वराज और स्वदेशी के समर्थक थे। वे आवश्यकता पड़ने पर हिंसक साधनों का उपयोग करने से भी परहेज नहीं करते थे। गरमपंथी नेताओं में निम्न एवं मध्यम वर्गीय लोग शामिल थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○