Hindi, asked by mallishwarimalli15, 1 day ago

उगादि पचडी बनाने की विधि​

Answers

Answered by mahapatraipsitta
1

Answer:

उगादी पचहड़ी की सामग्री1-1.5 टी स्पून इमली का गूदा1.5 कप पानी2.5 टेबल स्पून कच्चा आम (छोटे टुकड़ों में काट लें)2 टी स्पून नीम का फूलस्वादानुसार गुड़स्वादानुसार नमक1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर / काली मिर्च पाउडर

Explanation:

उगादी पचहड़ी बनाने की विधि

1.इमली के गूदे को पानी में भिगो दें. अच्छी तरह से मिलाएं.2.कटा हुआ गुड़ डालें और पूरी तरह घुलने तक मिलाएं।3.अब कच्चे आम और नीम के फूल डालकर मिलाएं.4.नमक और लाल मिर्च पाउडर / काली मिर्च पाउडर डालें और एक आखिरी बार मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं.

Similar questions