History, asked by vivekmehta2121, 5 hours ago

उगते सूरज की किरने किसका प्रतीक थी ​

Answers

Answered by xxsanshkiritixx
4

सूर्य ऊर्जा का प्रतीक है.

Answered by bhatiamona
2

उगते सूरज की किरने किसका प्रतीक थी ​?

उगते हुए सूरज की किरणें सकारात्मकता का प्रतीक थी।

व्याख्या :

उगते हुए सूरज की किरणें बताती हैं कि जीवन का आरंभ हुआ है और अब जीवन का आरंभ कर के नए सृजन कार्यों को करना है। यह जीवन एक दिन के समान है, इस पूरे दिन में सार्थक कार्य करके दिन रूपी जीवन को सार्थक बना देना है। उगते हुए सूरज की किरणें उसी सकारात्मकता का प्रतीक बनकर संदेश देती है।

Similar questions