Chemistry, asked by sharvansingh39076, 1 day ago

उगता तथा डूबता हुआ सूरज लाल क्यों दिखाई देता है​

Answers

Answered by 09amrit
0

Answer:

शुबह और शाम में सूर्य की किरणों को पृथ्वी की वायुमंडल में लंबी यात्रा करनी पड़ती है ।इस दौरान प्रकाश की प्रकीर्णन के कारण लाल रंग के अलावा हमारी आँखों तक नही पहुँच पाता।लाल रंग इसलिए पहुँच पाने में सक्षम होता क्योंकि लाल का तरंगदैर्ध्य(वेव लेंथ) सबसे अधिक होती है।

जिसे विज्ञान की भाषा मे प्रकाश का प्रकीर्णन (Light scattering) कहते है, जिसमें ऊर्जा का वाहक और प्रकीर्ण होने वाला विकिरण प्रकाश होता है। जब प्रकाश किसी ऐसे माध्यम से गुजरता है, जिसमे धुल तथा अन्य पदार्थों के अत्यंत सूक्ष्म कण होते है, तो इनके द्वारा प्रकाश सभी दिशाओं में प्रसारित हो जाता है।

अगर दोपहर की बात करे तो सूर्य की सारे किरणें आती है। सारे किरणों को मिलने के कारण प्रकाश सफेद दिखता है।

अगर उत्तर से संतुष्ट हो तो प्लिज़ स्टार दे दो

Similar questions