Hindi, asked by arifareza264, 1 month ago

ujla kis prakar ka visheshan hai​

Answers

Answered by sonysab782
0

संस्कृत [संज्ञा पुल्लिंग] 1. प्रकाश रोशनी 2. सूर्य का प्रकाश ; धूप 3. चाँदनी, ज्योत्स्ना, चंद्रिका।

पुलिंग - चांदनी, प्रकाश, रोशनी ;

पुलिंग - प्रात:काल होने वाला प्रकाश।

उजाला 1- संज्ञा पुलिंग [संस्कृत उज्ज्वल] [स्त्रीलिंग उजाली] 1. प्रकाश । चाँदनी । रोशनी । जैसे, (क) उजाले में आओ तुम्हारा मुँह तो देखें । (ख) उजाले से अँधेरे में आने पर थोड़ी देर तक कुछ नहीं सुझाई पड़ता । क्रिया प्र०-करना ।- होना । 2. वह पुरुष जिससे गौरव हो । अपने कुल और जाति में श्रेष्ठ । जैसे-वह लड़का अपने घर का उजाला है । मुहावरा- उजाला होना = (1) दिन निकलना । प्रकाश होना । (2) सर्वनाश होना । उजाले का तारा=शुक्र ग्रह ।

उजाला 2- विशेषण [स्त्रीलिंग उजाली] प्रकाशमान । अँधेरा का उलटा । यौगिक शब्द -उजाली रात = चाँदनी रात । उजाला पाख, उजाले पाख = शुक्ल पक्ष । सुदी ।

पुल्लिंग [संज्ञा शब्द - उज्ज्वल] 1. चाँदनी। प्रकाश। रोशनी। 2. प्रातः काल होनेवाला प्रकाश। जैसे—उठो, उजाला हो गया। पद-उजाले का तारा-शुक्र-ग्रह। 3. सूर्य के उदित होने या अस्त होने के समय का मंद या हलका प्रकाश। जैसे—अभी तो उजाला है, घर चले जाओ। 4. वह जिससे कुल,जाति परिवार आदि की कीर्ति, यश या शोभा बढ़े। विशेषण शब्द - [स्त्रीलिंग उजाली] 1. उज्ज्वल। प्रकाशमय। 2. साफ। स्वच्छ।

पुल्लिंग [संज्ञा शब्द - उज्ज्वल] 1. चाँदनी। प्रकाश। रोशनी। 2. प्रातः काल होनेवाला प्रकाश। जैसे—उठो, उजाला हो गया। पद-उजाले का तारा-शुक्र-ग्रह। 3. सूर्य के उदित होने या अस्त होने के समय का मंद या हलका प्रकाश। जैसे—अभी तो उजाला है, घर चले जाओ। 4. वह जिससे कुल,जाति परिवार आदि की कीर्ति, यश या शोभा बढ़े। विशेषण शब्द - [स्त्रीलिंग उजाली] 1. उज्ज्वल। प्रकाशमय। 2. साफ। स्वच्छ।

Similar questions