उलाहना' कविता में किस पर व्यंग्य किया गया है
Answers
Answered by
0
Answer:
पूंजीवादी धनाढ्य समाज पर।
Answered by
0
'उलाहना' कविता में कवि ने अमीर वर्ग पर व्यंग्य किया है।
व्याख्या :
कवि माखनलाल चतुर्वेदी 'उलाहना' कविता के माध्यम से अमीर वर्ग पर व्यंग करते हुए कहते हैं कि अमीर वर्ग आम आदमी के दुख और अभावों को समझने में असमर्थ रहता है। बल्कि वह आम आदमी के दुख और अभावों से कतराता ह।ै उसे केवल अपने ही सुख एवं भोग-विलास की चिंता रहती है। ऐसे में वो आम आदमी के लिए कहाँ से समय निकाल पाएगा। लेकिन यही अमीर वर्ग आम आदमी से हर तरह का सहयोग प्राप्त करने की आशा लगाए रहता है। आम आदमी के बिना उसका भोग-विलास का जीवन संभव नहीं है। यही अमीर वर्ग की दोहरी मानसिकता है।
Similar questions