Hindi, asked by varsha303, 1 year ago

उल्का और ग्रह में अंतर और समानता बताओ।

Answers

Answered by jerri
79
अगर कभी आप आसमान की तरफ देखो तो कभी कभी आपको अत्यंत गति से कोई पिंड पृथ्वी की तरफ गिरते हुए दिखाई देंगे जिसे हम टूटता तारा भी कहते हैं । उसे ही उल्का पिंड कहते हैं।

सूर्य और किसी भी अन्य तारें की परिक्रमा करने वाले खगोलीय पिंड को ग्रह कहते हैं।



आशा है आपको आपका उत्तर मिल गया हो।
#jerri

varsha303: thnx a lot.....
jerri: my pleasure
Sanjayyadav1b: hlo
Answered by teju918
17

Answer:

उल्का किस तारीख का टुकड़ा होता है जो चट्टानों से बना होता है यह तारे के चारों और अपने पथ पर घूमता है किंतु कभी-कभी यह टूट कर अलग हो जाता है और पृथ्वी की ओर तेजी से गिरने लगता है गिरते समय वायुमंडल में वायु से घर्षण के कारण यह तेजी से जलकर प्रकाश उत्पन्न करता है इसे टूटातारा भी कहते हैं

समानताएं_

दोनों का ही निर्माण चट्टान के कणों से हुआ है

दोनों ही किसी तारे के चारों ओर चक्कर लगाते रहते हैं अंतर

. ग्रहों का आकार काफी बड़ा, जबकि उल्का का आकार छोटा होता है

• ग्रह अपनी धुरी पर चक्कर लगाते हैं, जबकि उल्काओं की कोई निश्चित धुरी नहीं होती है

धन्यवाद

Similar questions