Hindi, asked by panasonickhaja123, 1 year ago

ulta chor kotwal ko daante story in hindi


gunu261: galti karka accept na karna

Answers

Answered by bhatiamona
13

हमारे मोहल्ले में दो लोग हमेशा मिलकर चोरियां करते थे. एक रात, उन दोनों ने गुप्त रूप से  एक बड़ी चोरी की योजना बनाई! अगले दिन हमें पता चल गया चोरी इन दोनो ने की है, और हमने पुलिस स्टेशन में शिकायत की. सबको थाने में बुलाया गया और पूछताछ की! वो दोनो चोर साफ़ साफ़ इनकार कर दिया! हमने चोरी नहीं ये लोग हमें फसा रहे है. हमारे पास कोई सबूत नहीं था इसलिए वो हम सब से लड़ने लगे. और बाद में चोरों ने गली गली चिल्ला चिल्ला हम पर इल्जाम लगाना शुरू किया. उलटा चोर कोतवाल को डांटे".

Answered by KrystaCort
5

स्वयं गलती करने पर दूसरों को भला-बुरा कहना |

Explanation:

एक बार की बात है एक सेठ ने एक छोटे दुकानदार से कहा जाओ मेरे लिए एक गर्म चाय लेकर आओ। जब वह दुकानदार सेठ के लिए चाय लाया तो चाय सेट नहीं है क्या कर वापस लौटा दी की यह तो ठंडी है दोबारा गर्म लेकर आओ। जब दुकानदार दोबारा चाय लेकर आया तो सेठ के हादसे गिलास छूटकर टूट गया। अब जब दुकानदार ने सेट से दुकान चाय और गिलास के पैसे मांगे तो सेठ ने कहा तुम्हारी गलती है तुम चाय इतनी गरम लाए कि उससे मेरा हाथ जल गया ऊपर से तुम्हें अपने पैसों की पड़ी है। मैं नहीं दे रहा तुम्हारे कोई पैसे। इसे ही तो कहते हैं उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।

और अधिक जानें:  

लड़की, बंदर, मगरमच्छ, पेड़ पर कहानी  

brainly.in/question/6869727

प्यासा कौवा विषय पर एक कहानी लिखिए

brainly.in/question/10408020

Similar questions