Hindi, asked by adityaamit36, 2 months ago

Uluwe ler
प्रश्न-4 कबीर की साखियों को याद कीजिए और मीठी वाणी बोली संबंधी दोहों का संकलन
कीजिए।​

Answers

Answered by jaishabhola1
0

Answer:

1. पीछे लागा जाई था, लोक वेद के साथि।

आगैं थैं सतगुरु मिल्या, दीपक दीया साथि।।

अर्थ - इस दोहे के माध्यम से कबीर दास जी कहते हैं कि पहले वे जीवन में सांसारिक मोह माया में व्यस्त थे। लेकिन जब उनकी इससे विरक्ति हुई तो उन्हें सद्गुरु के दर्शन हुए। सद्गुरु के मार्गदर्शन में उन्हें ज्ञान रूपी दीपक मिला और उसी से उन्हें परमात्मा के महत्व का ज्ञान हुआ। यह सब कुछ गुरु की कृपा से ही संभव हुआ था।

Similar questions
Math, 2 months ago