Hindi, asked by piyush55853357, 8 months ago

उमा को देखने आए हुए लड़के का क्या नाम था​

Answers

Answered by Anonymous
14

Explanation:

Shankar....... plz make me briliantiest

Answered by soniatiwari214
0

उत्तर:

उमा को देखने आए हुए लड़के का नाम शंकर था।

व्याख्या:

प्रस्तुत प्रश्नों जगदीश चंद्र माथुर द्वारा लिखे गए सामाजिक व्यंग्य एकांकी रीड की हड्डी पर आधारित है। इस एकांकी के माध्यम से माथुर जी ने विवाह संस्था में स्त्रियों पर किए जाने वाले अत्याचारों का बड़ा ही व्यंग्य परक वर्णन किया है। इस एकांकी में नायिका उमा को देखने के लिए शंकर और उसके पिताजी आते हैं जो उमा के शिक्षित होने पर प्रश्न उठाते हैं। माथुर जी एकांकी के माध्यम से इस कटु सत्य को उजागर किया है कि वर्तमान समाज में भी लड़कियों के अधिक शिक्षित हो जाने को उचित नहीं समझा जाता है। वर्तमान समय में भी लड़के और लड़कियों के बीच लिंग के आधार पर भेदभाव कायम है।

#SPJ2

Similar questions