Hindi, asked by KRRISHKAUSHIK, 11 months ago

उम्मीद के दीपक पर कविता​

Answers

Answered by Anonymous
1

रोशनी की हर इक किरण में,

दीपक का आगाज़ होता है !अँधेरा चाहे कितना ही घना हो,

सिर्फ इक किरण का मोहताज़ होता है !

जीवन एक संघर्ष है,

उम्मीद की किरण के लिये !

तपना और जलना जरूरी है,

कंकड़ से स्वर्ण बनाने के लिये !

मिल ही जाती है मंजिल,

हौसला अगर साथ हो !

फिर अँधेरे से क्या गम,

दीपक जो तेरे पास हो !

दीपक जो तेरे पास हो !!

I hope itz help u. ...

#stayhome #staysafe

Similar questions