Hindi, asked by sabitripanda78, 4 months ago

उम्मीदवार की पात्रता के लिए सुजान सिंह ने किन गुणों को
आवश्यक माना?​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ उम्मीदवार की पात्रता के लिए सुजान सिंह ने किन गुणों को  आवश्यक माना ?​

✎... उम्मीदवार की पात्रता के लिए सुजान सिंह ने उम्मीदवार में दया, साहस और परोपकार जैसे गुणों को आवश्यक माना।

सुजान सिंह ने दीवान पद के लिए उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया आरंभ की थी और उनके अनुसार दीवान पद में दया होनी चाहिए थी और वह साहसी तथा परोपकारी व्यक्ति होना चाहिए था। लगभग एक महीने तक जांच-परख के बाद उन्हें पंडित जानकी नाथ में दया, साहस, परोपकार और आत्मबल तथा वीरता जैसे गुण दिखाई पड़े और उन्होंने दीवान पद के लिए पंडित जानकी नाथ का चयन कर लिया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions