Hindi, asked by ramsonumeghwal, 6 hours ago

उम्र के अनुसार बालम योगिता का होना आवश्यक है किंतु उसका या ज्ञानी या दर्शन होना जरूरी नहीं है लर्निंग आउटकम के बारे में विचार कीजिए

Answers

Answered by ambikamahendkar1981
5

Answer:

please mark me as a brainliest please

Answered by yassersayeed
1
  • उम्र के अनुसार बालक में योग्यता का होना आवश्यक  है। परन्तु उस बालक से इतना ज्ञान की उमींद करना जैसे वो एक दार्शनिक या ज्ञानी हो तो यह गलत है।
  • आज कल  के माँ और पिता अपने बच्चे को समाज में अवव्वल रखने के लिए तरह तरह के प्रशिक्षण दिलाते है।
  • इन प्रशिक्षणों में ही बच्चे का जीवन खत्म हो जाता है। उसका बचपन खो जाता  है।
  • बचो के विकास के लिए हर चीज आवश्यक है। पढ़ाई के साथ साथ उनका खेलना कूदना, घूमना-फिरना तथा मित्रों से मिलना इत्यादि।

लर्निंगआउटकम में कक्षा उम्र के आधार पर बच्चे में लिखने, पढ़ने, समझने और बोलने की क्षमता का विकास किया जाएगा।

  • जिससे बच्चे के आईक्यू लेवल से उसे एजुकेशन दी जा सके। जावडेकर ने राज्यों के शिक्षा विभागों से 13 नवंबर तक नेशनल एचीवमेंट सर्वे (एनएएस) मांगा है।
  • जिससे यह पता चल सके कि अभी तक क्या सीखा। मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक लर्निंग आउटकम का उद्देश्य कक्षा के अंत पर यह जानना है कि बच्चे ने क्या सीखा और यह बात उसके अभिभावक भी समझ सकें।
  • पहले चरण में कक्षा 3,5 और 8 के 4.43 लाख बच्चों को शामिल किया गया है। जबकि वर्ष 2018-18 के लिए करीब 30 लाख छात्रों को इस मुहिम से जोड़ा गया है। यह अपने आप में विश्व का बड़ा सर्वे होगा।

Similar questions