उमेश/ उमा जाधव, सरस्वती नगर, नागपुर से अपने शेत्र के विद्युत अभियंता
को बिजली का बिल अधिक आने की शिकायत करते हुए पत्र लिखता / लिखती
है |
friends plz give fast answer
Answers
उमेश/ उमा जाधव, सरस्वती नगर, नागपुर से अपने क्षेत्र के विद्युत अभियंता को बिजली का बिल अधिक आने की शिकायत करते हुए पत्र लिखता / लिखती है |
सेवा में ,
मुख्य विद्युत अभियंता ,
नागपुर |
विषय : विद्युत अभियंता को बिजली का बिल अधिक आने की शिकायत करते हुए पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम उमेश जाधव है | मैं नागपुर क्षेत्र का निवासी है | मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि कुछ महीने से मेरे घर का बिजली का बिल अधिक आ रहा है | कुछ महीनों से हम शहर से बाहर थे | घर की बिजली का प्रयोग न करने के बाद भी हमारे घर का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है | मेरा आप से निवेदन है कि आप मेरे घर के मीटर को चेक करें | ताकी मैं अपना बिजली का बिल नियमित रूप से भर सकूं | आशा करता हूँ कि आप मेरे शिकायत पर विचार करेंगे |
धन्यवाद ,
उमेश जाधव ,
नागपुर |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/6328985
Koi saptahik patrika aniyamit roop se prapt hone ke virodh me shikayat karte hue sampadak ko patra likho