Hindi, asked by shreyaschool, 2 months ago

उमेश/उमा देसाई, तीर्थकुंज सदन' ,बोर्डे, डिचोली-गोवासे अपने दोस्त नीतिीश/सहेली नीता को मई महीने की छुट्टी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पत्र लिखता / लिखती है।

कृपया मुझे उपरोक्त संदर्भ के साथ एक पत्र की आवश्यकता है

मुझे इस पत्र की तुरंत आवश्यकता है कृपया कृपया मदद करें​

Answers

Answered by Clαrissα
13

पत्र लेखन :

तीर्थकुंज सदन,

बोर्डे, डिचोली-गोवासे

दिनांक - 12 अप्रैल, 2021

प्रिय सहेली नीता,

मुझे आशा है कि तुम अच्छी होगि। मैं भी यहा ठीक हू। आज मैं तुम्हें अपने स्कूल के बारे में कुछ बताना चाहती हूं। बहुत जल्द ही हमारे स्कूल में मई महीने की छुट्टी की कार्यक्रम की अनेक गतिविधियों व्यवस्थित होने वाली है। कई प्रतियोगिताएं व्यवस्थित होंगी जैसे नृत्य प्रतियोगिता, कला और शिल्प प्रतियोगिता आदि। सारे प्रतिभागियों को 200 रुपये अपने आदरणीय शिक्षकों को जमा करना है। हमें बहुत मजा आने वाला है। तुम भी नृत्य प्रतियोगिता, कला और शिल्प प्रतियोगिता मे जरुर हिस्सा लेना। आशा करती हूं तुम इन प्रतियोगिताएं मे हिस्सा लेने के बाद रमणीय महसूस करोगी।

मुझे तुम्हारे पत्र का बेसब्री से इंतजार रहेगा। चाचा और चाची को मेरा प्यार देना।

तुम्हारी सहेली,

उमा देसाई

Similar questions