Hindi, asked by amit684768, 1 year ago

un aupcharik letter in hindi​

Answers

Answered by rajiv7914
1

पंखा रोड नई दिल्ली दिनांक : 7/8/2018 प्रिय भाई अजय माता पिता जी को सादर प्रणाम मुझे माताजी का पत्र मिला अजय इस समय उसका परीक्षा आने वाला है और वह थोड़ा भी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहा है और वह अपने दोस्तों के साथ घूमते रहता है अजय समय बहुत मूल्यवान होता है इसका दुरुपयोग मत करो बल्कि उसका सदुपयोग करो हमेशा समय के साथ चलूं और हम लोग का नाम को एक उजाला की रोशनी पर रखो और प्रथम स्थान लाना और पिताजी को समय-समय पर दवाइयां देते रहना पिता जी और माता जी को मेरा प्रणाम तुम्हारा प्रिय भाई रोहित

Similar questions