Political Science, asked by muskanreddy30, 5 months ago

un बिंदुओं पर ध्यान दें जिन पर usjrael दुनिया में शक्ति के नए केंद्र के रूप में उभर रहा है​

Answers

Answered by 20201112
0

Explanation:

दुनिया में ताकतवर देशों की बात की जाती है तो उसमें हम अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, और चीन की बात करते है. परमाणु शक्ति संपन्न देश को अगर ताकत का पैमाना माना जाए तो इसमें भारत, पाकिस्तान जैसे देश भी आ जाते हैं. इसके अलावा दुनिया भर में इस उन देशों की ताकत का आंकलन भी होता है जो आतंकवाद, खासतौर पर इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित हैं, लेकिन एक देश ऐसा है जो अपने चारों ओर इस्लामिक देशों से घिरा है. खुद इस्लामिक देश नहीं है और ज्यादातर पड़ोसी उसके दुश्मन हैं. इन तमाम विपरीत हालातों के बाद भी यह देश स्वाभिमान के साथ खड़ा है जिसके खिलाफ आंख उठाने से उसके दुश्मन डरते हैं. आज इजराइल एक ऐसा देश है जिसके भौगोलिक आकार की बात कोई नहीं करता बल्कि जिस बहादुरी से वह अपने पड़ोसी दुश्मनों के बीच शान से खड़ा है उसकी मिसाल दुनिया में कहीं नहीं है.

इजराइल दुनिया का सबसे ज्यादा यहूदी आबादी वाला देश है, लेकिन यहां एक ही शहर में यहूदी, मुस्लिम, और क्रिश्चियन धर्मों के तीर्थ स्थल मौजूद हैं. पिछले 70 सालों में एक कृषि प्रधान देश से इजराइल एक उच्च तकनीकी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है. इस देश के निर्माण के बाद दुनिया भर के यहूदी लोग यहां आकर बसने लगे. इजराइल को अमेरिका से शुरू से ही साथ मिलता रहा है जिसकी वजह से इजराइल तमाम पड़ोसी देशों से लोहा ले सका.

Similar questions
Math, 2 months ago