Science, asked by BrainlyHelper, 10 months ago

उन अवस्थाओं की व्याख्या कीजिए जिनसे अम्ल वर्षा होती है। अम्ल वर्षा हमें कैसे प्रभावित करती है?

Answers

Answered by nikitasingh79
9

Answer with Explanation:

उन अवस्थाओं की व्याख्या जिनसे अम्ल वर्षा होती है और अम्ल वर्षा हमें कैसे प्रभावित करती है निम्न प्रकार से है :  

कुछ प्रदूषक जैसे सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड वातावरण में मौजूद जल वाष्प के साथ अभिक्रिया करके सल्फ्यूरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड बनाते हैं। यह अम्ल वर्षा जल में मिश्रित होता है और इस प्रकार यह वर्षा जल को अम्लीय बनता है।

अम्ल वर्षा फसलों, जंगली पौधों, इस्पात रेल पटरियों, स्मारकों और बिजली के उपकरणों को बर्बाद कर देती है। यह आंखों, नाक और गले में जलन का कारण बनते है और हमारे जल निकायों पर प्रतिकूल प्रभाव डालते है।आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

आप अपने शहर की नगरपालिका के सदस्य हैं। ऐसे उपायों की सूची बनाइए जिससे नगर के सभी निवासियों को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

https://brainly.in/question/11752135

निम्नलिखित में से कौन सी पौधा-घर गैस नहीं है?

(क) कार्बन डाइऑक्साइड

(ख) सलफर डाइऑकक्‍्साइड

(ग) मेथेन

(घ) नाइट्रोजन

https://brainly.in/question/11515326

Answered by AnIntrovert
82

\large{\boxed{\red{\textbf{ Thanks\:For\:Ansking}}}}

अम्ल वर्षा (acid rain) (Acid rain) air pollution का ही विस्तार है. इसका सम्बन्ध acidification (acidification) से जोड़ा जाता है. Geo chemistry की दृष्टि से acidification में दो रासायनिक अभिक्रियाएँ (chemical reactions) एक साथ चलती रहती हैं -> एक से हाइड्रोजन आयन उत्पन्न होते हैं (acidification) और दूसरी से हाइड्रोजन आयनों (Hydrogen ions) की खपत होती है – यह neutralization है. अतः acidification हाइड्रोजन आयनों के उत्पादन तथा उनकी खपत की rate पर depend करता है.

अम्ल वर्षा (acid rain) का वास्तविक अर्थ उस वर्षा, हिम, ओला और कुहरा से है जिसमें कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO2) के अतिरिक्त सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड (NOx) घुले हों, जिनसे तनु सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) तथा नाइट्रिक अम्ल (HNO3) बनते हैं. किन्तु व्यापक दृष्टि से पौधों तथा इमारतों द्वारा SO2 तथा NOx का absorption भी इसमें सम्मिलित कर लिया जाता है.

Similar questions