Hindi, asked by rathiramakanta, 4 months ago

उनेचाई लखन
अनुशासन किसी वर्ग या आयु विशेष के लोगों के लिए ही नहीं अपितु सभी के लिए परम आवश्यक होता है। जिस जाति, देश और राष्ट्र में अनुशासन का अभाव होता है वह अधिक समय तक अपना अस्तित्व बनाए नहीं रख सकता है। जो विद्यार्थी अपनी दिनचर्या निश्चित व्यवस्था में नहीं ढाल पाता वह निरर्थक है क्योंकि विद्या ग्रहण करने में व्यवस्था ही सर्वोपरि है। अनुशासन का पालन करते हुए जो विद्यार्थी योगी की तरह विद्या अध्ययन में जुट जाता है वही सफलता पाता है। अनुशासन के अभाव में विद्यार्थी का जीवन शून्य बन जाता है। कुछ व्यवधानो के कारण विद्यार्थी अनुशासित नहीं रह पाता और अपना जीवन नष्ट कर लेता है। सर्वप्रथम बाधा है उसके मन की चंचलता। उसे अनुभव नहीं होता है इसलिए गुरुजनों की आज्ञाएं तथा विद्यालयों के नियम, अभिभावकों की सलाह उसे कारागार के समान प्रतीत होते हैं। वह उनसे मुक्ति का मार्ग तलाशता रहता है। कर्तव्य को तिलांजलि देकर केवल अधिकारों की मांग करता है। हर प्रकार से केवल अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए संघर्ष पर उतारू हो जाता है। यहीं से उच्छ्रंखलता और अनुशासनहीनता का जन्म होता है।

प्रश्न 1 अनुशासन परम आवश्यक है ।
प्रश्न 2 विद्यार्थी की तुलना की गई है।
प्रश्न 3 शून्य का अर्थ है
प्रश्न 4 विद्यार्थी की अनुशासनहीनता का प्रमुख कारण है।
प्रश्न 5 विद्यार्थी को गुरु की आज्ञा, नियम , अभिभावकों की सलाह किसके समान लगती हैं।।

कृपया कर के कोई भी फालतू का उत्तर ना दें !! मुझे पूरा सही उत्तर चाहिए।।

Answers

Answered by taekook7013
2

1. अनुशासन किसी वर्ग या आयु विशेष के लोगों के लिए ही नहीं अपितु सभी के लिए परम आवश्यक होता है।

2.जो विद्यार्थी अपनी दिनचर्या निश्चित व्यवस्था में नहीं ढाल पाता वह निरर्थक है क्योंकि विद्या ग्रहण करने में व्यवस्था ही सर्वोपरि है।

3.अनुशासन के अभाव में विद्यार्थी का जीवन शून्य बन जाता है।

4.सर्वप्रथम बाधा है उसके मन की चंचलता।

हर प्रकार से केवल अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए संघर्ष पर उतारू हो जाता है। यहीं से उच्छ्रंखलता और अनुशासनहीनता का जन्म होता है।

5.गुरुजनों की आज्ञाएं तथा विद्यालयों के नियम, अभिभावकों की सलाह उसे कारागार के समान प्रतीत होते हैं।

Mark me as Brainliest !❣️

Answered by JohnRobinson
1

Explanation:

Ampere = 1 Coloumb/second An Ampere can be defined as: The unit of electric current that is equal to the flow of one Coulomb per second. At any given point in an area experiencing current, if the charge on particles moving through it increases, the Ampere value will increase proportionately.

Similar questions