Biology, asked by maahira17, 9 months ago

उन गुणों को बताइए जो व्यष्टियों में तो नहीं पर समष्टियों में होते हैं।

Answers

Answered by nikitasingh79
2

उन गुणों को जो व्यष्टियों में तो नहीं पर समष्टियों में होते हैं निम्न प्रकार से है :  

(1) समष्टि घनत्व ( Population density)

(2) समष्टि वृद्धि (Population growth)

(3) मृत्यु दर (Death rate or Mortality)

(4) जन्म दर (Birth date or Natality)

(5) लिंग अनुपात (Sex ratio)

(6) आयु वितरण (Age distribution)

Explanation:

समष्टि (Population) :  

किसी विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र में किसी दिए गए समय पर निवास एवं परस्पर प्रजनन करने वाली समान जाति के जीव धारियों के समूह को उस जीव की समष्टि कहते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (जीव और समष्टियां ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15004447#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

लक्षण प्ररूपी (फीनोटाइपिक) अनुकूलन की परिभाषा दीजिए। एक उदाहरण दीजिए।

https://brainly.in/question/15004487#

अधिकतर जीवधारी 45° सेंटी. से अधिक तापमान पर जीवित नहीं रह सकते। कुछ सूक्ष्मजीव (माइक्रोव) ऐसे आवास में जहाँ तापमान 100° सेंटी. अधिक है, कैसे जीवित रहते हैं?

https://brainly.in/question/15004510#

Answered by Anonymous
1

Explanation:

(1) समष्टि घनत्व

(2) समष्टि वृद्धि

(3) मृत्यु दर

(4) जन्म दर

(5) लिंग अनुपात

(6) आयु वितरण

Similar questions